बावजूद इसके इस दिशा में कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नाममात्र का मानदेय दिया जाता है. एक साल से मानदेय नहीं मिलने से स्थिति बहुत विकट होती जा रही है.
फंड नहीं आने का रोना
विभाग से बताया जा रहा है कि पंचायत को सरकार की ओर से फंड भी नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. क्षेत्र की जनता की उम्मीदों के अनुरूप कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. ग्राम सभा में प्रत्येक बार योजनाएं लाई जाती हैं, पर राशि के अभाव में इस पर कोई अमल नहीं हो पा रहा है.मनरेगा कर्मी भी परेशानी में
जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मनरेगा कर्मी भी दस माह से मानदेय से वंचित हैं. मानदेय नहीं मिलने से ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता को क्षेत्र आने जाने पर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. मानदेय को लेकर कर्मियों को दुर्गापूजा में खासी उम्मीद थी, पर त्योहार में भी मानदेय नहीं मिला. कर्मियों का रोना है कि एक तो मानदेय बेहद कम है, ऊपर से समय पर नहीं मिलने से संकट और जटिल हो जा रहा है. ऊपर से सप्ताह में दो दिन कार्यालय में बैठक के साथ-साथ क्षेत्र भी जाना पड़ता है. मानदेय नहीं मिलने से काम करने में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को एक साल से मानदेय नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक सांसद को समय पर मोटी रकम मिल जा रही है, पर क्षेत्र के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि नाममात्र के मानदेय के लिए एक साल भर से इंतजार कर रहे हैं. डेढ़ साल से पंचायत में 15वें वित्त का फंड भी नहीं मिला है. फंड के अभाव में पंचायत के विकास पर असर पड़ रहा है, जबकि जेई महतो सहित अन्य ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से क्षेत्र में जाकर कामकर पाना मुश्किल है. ग्राम रोजगार सेवक विनोद कुमार, हासिम हुसैन, आशुतोष कुमार, भीम महतो सहित अन्य ने कहा कि प्रखंड को आवंटन मिल चुका है. इसके बाद भी भुगतान पर विलंब से स्थिति को समझा जा सकता है.
मिलान का कार्य चल रहा है : बीडीओबीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि आवंटन पिछले माह के 26 तारीख को प्राप्त हुई है. एक-एक का खाता नंबर व अन्य जानकारी सही सही मिलान के बाद ही भुगतान किया जायेगा. थोड़ी सी चूक से परेशानी और बढ़ जायेगी. कहा मिलान का कार्य चल रहा है. शीघ्र प्राप्त आवंटन की राशि से मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

