13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: आयकर रिटर्न भरनेवाले 31000 से अधिक लोगों का राशन कार्ड हो रहा निरस्त

Giridih News: छह लाख रुपये का इनकम टैक्स भरनेवाले राशन कार्डधारियों का नाम हटाने का अभियान इन दिनों प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसका क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

मुफ्त राशन स्कीम की योजना वर्ष 2020 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आरंभ किया था. जमुआ प्रखंड में वर्तमान में 56 हजार राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. पिछले दिनों आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डधारकों को ई-केवाइसी कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. लोगो ने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लिया. इसके बाद आपूर्ति विभाग ने डाटा तैयार किया. इसमें पता चला कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ सुखी संपन्न लोगों के अलावा छह लाख से अधिक आयकर रिटर्न भरनेवाले और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेनेवाले कार्डधारी भी उठा रहे हैं.

जमुआ में 799 कार्डधारी ऐसे जो भरते हैं आइटीआर, 29 हजार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे

जमुआ में 799 कार्डधारी आयकर रिटर्न भरनेवाले हैं. 29 हजार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पानेवाले लोग हैं. 111 चारपहिया वाले व 1614 दो स्थानों से राशन का उठाव कर रहे हैं. 103 किसी न किसी सरकारी संस्था से जुड़ने के बाद भी फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

झारखंड यूथ फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष मो. अलम, जमुआ प्रखंड के सचिव दिवस कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सबसे पहले फ्री राशन और फिर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वैसे किसानों का राशन कार्ड रद्द करना चाहती है, जो ओछी राजनीति है

2000 संपन्न लोगों के कार्ड डिलीट किये जा चुके हैं : एमओ

जमुआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी ने कहा कि सुखी संपन्न कार्डधारियों का नाम हटाने का कार्य जारी है. जिले से डाटा की एक लिस्ट मिली है. इसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 2000 कार्ड डिलीट हो चुके हैं. आगे वैसे लोगों का नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है, जो मानक प्रावधान में नहीं आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel