20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बारिश से इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पर असर, 50 प्रतिशत घटी बिक्री

Giridih News: रिश के कारण एसी, फ्रिज और कूलर की बिक्री पर खासा असर पड़ा है. इन सामग्रियों की बिक्री कम होने के कारण व्यावसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. चूंकि गर्मी के दिनों में एसी और कूलर की मांग काफी बढ़ जाती है. लेकिन इस बार लगातार बारिश होने की वजह से गर्मी कम पड़ी. लिहाजा लोगों की जरूरत इन सामग्रियों की नहीं हुई. इस संबंध में प्रस्तुत है व्यावसायियों की प्रतिक्रिया.

प्रदीप इलेक्ट्रिक के निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल से अब तक फ्रिज, एसी और कूलर की बिक्री लगभग 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के लिए जो माल स्टॉक किया गया था, वह अब तक बिका ही नहीं. छोटे-छोटे रिटेलर के पास माल फंसा हुआ है और अधिकतर ने उधारी में ही सामान उठाया था. बारिश के कारण गर्मी पड़ी ही नहीं, जिसकी वजह से बिक्री पूरी तरह ठप रही. पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री आधी रह गई है. श्री अग्रवाल ने कहा कि इस स्थिति से पूरे बाजार की चेन प्रभावित हुई है, जिससे ना सिर्फ थोक व्यापारी, बल्कि छोटे रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी आर्थिक संकट झेल रहे हैं.

बारिश ने बिगाड़ा कारोबार, कूलर-एसी की बिक्री में भारी गिरावट : सुनील

संगीत महल दुकान के संचालक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में मात्र 10 प्रतिशत ही हो पाई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल इतनी डिमांड थी कि डिस्ट्रीब्यूटर समय पर माल ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे, लेकिन इस बार बारिश ने पूरा बाजार ठप कर दिया. गर्मी महसूस ही नहीं हुई, जिससे लोगों ने कूलर और एसी खरीदने की जरूरत ही नहीं समझी. श्री गुप्ता बताया कि बिक्री नहीं होने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर को भी बहुत कम भुगतान किया जा सका है. कहा कि इस नुकसान से ना सिर्फ व्यापारी, बल्कि पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार प्रभावित हुई है.

लगातार बारिश से कूलर-एसी की बिक्री ठप है : अजीत

मां तारा एंटरप्राइजेज के संचालक अजीत यादव ने बताया कि अप्रैल माह से बारिश शुरू होने के बाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके कारण पूरे सीजन में गर्मी महसूस ही नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अब तो लगभग गर्मी का मौसम खत्म होने को है और कुछ ही महीनों में ठंड का मौसम आ जाएगा. ऐसे में इस वर्ष जितना भी स्टॉक एसी, कूलर और फ्रिज का मंगवाया गया था, उसका बड़ा हिस्सा अब भी बचा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री बिल्कुल डाउन रही. कहा कि इस बार की स्थिति से ना सिर्फ व्यवसायियों को नुकसान हुआ है बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और सेल्स स्टाफ की आमदनी पर भी सीधा असर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel