शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों को नुकसान पहुंचा. बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से बनाया गया पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया. मेले के लिए बनी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. इससे आयोजकों और दुर्गा पूजा समिति को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पपरवाटांड़ में भी मेले को नुकसान पहुंचा है. प्रकाश सज्जा को नुकसान हुआ. पूजा कमेटी व आयोजक मंडली ने नुकसान को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

