गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. मंगलवार की शाम अंबाटांड़ निवासी खुर्शीद अंसारी को कुछ युवकों ने गोली मारकर फरार हो गये थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष टीम गठन कर क्षेत्र में रातभर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय दोनों तरह की सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी की. पुलिस की यह कार्रवाई रातभर चलती रही जिसके बाद बुधवार सुबह तक पुलिस ने सभी पांचों आरोपितों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपितों में झगरी का मो जाकिर अंसारी उर्फ जग्गू, फैयाज अंसारी उर्फ छोटू, मो रुस्तम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी, नयाधौड़ा का मो असलम मंसूरी और अंधचुवां का मो इरशाद अंसारी उर्फ सोनू शामिल है.
आपसी विवाद में हुआ कांड
एसपी डॉ कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक यह पूरा मामला आपसी विवाद का है. शुरुआती पूछताछ में यह जानकारी मिले हैं कि आरोपितों और घायल खुर्शीद अंसारी के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध थे. आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके खुर्शीद पर हमला को योजना बनायी और मंगलवार की शाम उसे गोली मार दी. हालांकि, पुलिस अभी इस विवाद की जड़ तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस टीम जांच कर घटना के मूल कारणों का पता लगा रही है. तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल, पुराने आपराधिक इतिहास और स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों के बीच पहले हुए विवादों से संबंधित जानकारी इकट्ठा की जा रही है, ताकि घटना का पूरा सच सामने लाया जा सके. एसपी कहा कि फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं, वे प्रारंभिक हैं और जांच पूरी होने के बाद ही असली वजह तथा घटना की पूरी पृष्ठभूमि सामने आयेगी.
गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
एसपी ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की गुंडागर्दी, आपराधिक हरकत या लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अपराधियों से जब्त पिस्टल कहां से लायी गयी थी, इसकी भी विस्तृत जांच की जा रही है. कहा कि हथियार की सप्लाई और इसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस अलग से जांच कर रही है. तकनीकी इनपुट और आरोपियों से की जा रही पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.
अपराधियों की निशानदेही पर ईंटों के ढेर से बरामद हुआ घटना में प्रयुक्त पिस्टल
पांचों आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल नयाधोड़ा निवासी आरोपित असलम मंसूरी के घर के पास से जब्त किया. पिस्टल घर के बगल में रखे ईंटों के ढेर में मिली. इसके लिए पुलिस को करीब आधे घंटे की खोजबीन करनी पड़ी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी विशेष टीम, दो आरोपित गांडेय से पकड़ाये
एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठित की गयी. टीम ने रातभर अभियान चलाकर पांचों आरोपितों को पकड़ा. टीम में मुफस्सिल, बेंगाबाद व गांडेय थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, जितेंद्र कुमार सिंह व आनंद प्रकाश सिंह, एसआई संजय कुमार, विवेक कुमार मथुरी, बुद्धेश्वर उरांव, मुकेश कुमार पंडित, शैलेंद्र कुमार सिंह व सुबोध कुमार दास, एएसआई चंदन तिवारी, आरक्षी नित्यानंद भोक्ता और सुनील कुमार शामिल थे. जांच में टीम को जानकारी मिली कि कुछ आरोपित गांडेय के गोरांइडीह में अपने रिश्तेदारों के घर में छिपे हुए हैं. सूचना पर टीम गोरांइडीह पहुंची और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
बरामद सामग्री :
गोली का खोखा दो पीस, कंट्री मेड पिस्टल एक, मोबाइल फोन चार और एक बाइक टीम ने बरामद करने में सफलता पायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

