एसडीएम को तिसरी के केवटाटांड़ गांव में स्थित दो गोदामों में भारी मात्रा में अवैध माइका का भंडारणकी सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही एसडीएम व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद केवटाटांड़ पहुंचे. उनके साथ तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार व प्रभारी वनपाल अभिमित राज भी थे. वहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बारी-बारी से दो गोदामों के गेट को खोलकर छापेमारी की. अधिकारियों की छापेमारी में एक गोदाम में बेशकीमती माइका और फ्लैग मिला. वहीं, दूसरे गोदाम में भी भारी मात्रा में अवैध माइका और माइका का पाउडर जब्त किया गया.
डेढ़-दो घंटे टीम गोदाम में रही
टीम लगभग डेढ़ से दो घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी से तिसरी और गावां के अवैध माइका कारोबारियों में हड़कंप मच गया. इसके पहले तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने चंदवापहाड़ी गांव में छापेमारी कर एक घर से लगभग 5-6 टन अवैध माइका जब्त किया था. इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि केवटाटांड़ स्थित एक स्कूल के बगल में दो गोदाम हैं, जिसमें भारी मात्रा में अवैध माइका का रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में लगभग 800 बोरा में भरे माइका तथा गोदाम के अंदर जमीन में भारी मात्रा में रखे माइका और पाउडर पीसने वाली मशीन को जब्त किया गया. शनिवार को इसकी गिनती की जायेगी. तब तक के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस को इसकी देखरेख का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक की पहचान की जा रही है. सब कुछ साफ होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

