छापेमारी के बाद गम्हरियाटांड़ के तीन और पकड़ियाटांड़ के एक माइका गोदाम को सील कर दिया गया है. एसडीएम को तिसरी में फैक्ट्री संचालित कर अवैध माइका का भंडारण करने और इसका कारोबार करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ पिछले कई दिनों से अवैध माइका फैक्ट्रियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं.
300-400 टन माइका जब्त
छापेमारी के दौरान चार गोदामों से लगभग 350-400 टन अवैध माइका जब्त किया गया. लगभग डेढ़-दो घंटे तक छापेमारी की गयी. जब्ती सूची बनाने के बाद चार गोदामों को सील कर दिया गया. जबकि, एक गोदाम में तला जड़ दिया गया. इस कार्रवाई से तिसरी और गावां के अवैध माइका कारोबारियों में भारी हड़कंप है. एसडीएम ने कहा कि इसकी जब्ती सूची बनाकर चार फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. मौके पर तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार, सीआइ समेत अन्य मौजूद थे. इसके पहले भी पांच और छह दिसंबर को एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन, वन व खनन विभाग ने केवटाटांड़ स्थित दो फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में अवैध माइका और पाउडर मशीन जब्त की किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

