15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news :जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की प्राथमिकता : सुदिव्य

पीरटांड़ प्रखंड के पंचायत सचिवालय सिमरकोढ़ी व कुड़को पंचायत सचिवालय में सेवा ही अधिकार के तहत सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिमरकोढ़ी में कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत लोगों की शिकायतें और मांगें मौके पर ही सुनी जाती हैं तथा संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये जाते हैं. बताया कि सरकार द्वारा पीरटांड़ क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, जिससे ग्रामीणों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. इस दौरान कई ग्रामीणों ने गांव की सड़क जर्जर होने की शिकायत मंत्री के समक्ष की. इस पर मंत्री ने जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया.

समय सीमा में करें समस्याओं का समाधान

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों का समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित किया जाये, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े. कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनसे आवेदन प्राप्त किये गये. अबुआ आवास, मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जॉब कार्ड, पीडीएस, बिजली समेत कई विभागों ने स्टॉल लगाये था. मौके पर सीआई शंभु विश्वकर्मा, अजीत कुमार, अजय कुमार, बीपीओ मेरी प्रियंका, एमओ अमित कुमार, पीयूष कुमार, आर्यन कुमार, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel