महासप्तमी पर पंडालों का पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गयी. शहरी व ग्रामीण इलाकों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही है. शहर के अकादमी, आम बगान, पचंबा, बरगंडा विश्वनाथ मंदिर, बाभनटोली, पपरवाटांड़, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर, अलकापुरी, कृष्णा नगर, फॉरेस्ट ऑफिस, पचंबा, बरमसिया समेत अन्य स्थानों पर पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडालों में प्रसिद्ध मंदिरों की वास्तुकला से प्रेरित सज्जा देखने को मिल रही है. पूजा के दौरान भक्तों की इतनी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पूजा समितियों ने पुख्ता व्यवस्था की है. पूजा समितियों के वॉलंटियर्स सक्रिय किया है. पुलिस बल भी तैनात हैं. महिला पुलिस कर्मियों की भी विशेष तैनाती की गयी है. संध्या आरती को लेकर पंडालों में काफी भीड़ जुटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

