15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :शिविर का लाभ नहीं मिलने पर मुखियाओं ने विरोध जताया

Giridih News :देवरी प्रखंड के सिकरुडीह, तिलकडीह, भेलवाघाटी, घसकरीडीह व परसाटांड़ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पेंशन, पीएम व अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये.

कार्यक्रम में खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ती इलाके के जो लोग प्रखंड या अंचल कार्यालय नहीं जा पाते हैं, उनके दरवाजे तक सरकार अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर मामले का निष्पादन करवा रही है. बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, बिमल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

मुखियाओं ने लगाया काला बिल्ला

इधर सभी पंचायतों के मुखिया ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के कार्यक्रम का विरोध जताया. उनका कहना था कि पिछले तीन वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन आवेदन देने के बावजूद लोगों को योजनाओं का वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीणों में व्यवस्था के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. सिकरुडीह, तिलकडीह, भेलवाघाटी, घसकरीडीह व परसाटांड़ के मुखिया क्रमश: फुलमंती देवी, बिनोद हेंब्रम, मुखिया विकास कुमार, शांति किस्कू व अजीम अंसारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन को छोड़कर अधिकांश सरकारी पोर्टल ऑनलाइन नहीं खुल रहे हैं. इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने 15वें और 16वें वित्त आयोग मद की राशि नहीं मिलने पर भी सरकार के प्रति नाराजगी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel