लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान लोग जरासंध जी अमर रहें, हमारी संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं आदि नारा लगा जैसे नारे लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि जरासंध न केवल महाभारत काल के एक महान योद्धा थे, बल्कि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान और गौरव का प्रतीक हैं. प्रतिमा तोड़ने की घटना से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं. मौके पर स्थानीय लोग, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को व्यापक रूप देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

