क्राइम. छत का दरवाजा तोड़ कर घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
बड़की सरिया निवासी धनेश्वर मंडल के घर से ढाई लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है, जबकि गोविंद स्वर्णकार के घर से 15 हजार रुपये नगद, सहदेव मंडल के घर से 15 हजार रुपये नगद व जेवरात तथा संतोष मंडल के घर से 5 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. पीड़ितों ने बताया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था. संभवत: चोरों ने घर की छत के दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और पूरी घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की सुबह नींद खुलने पर घर में चोरी हो जाने का पता चला. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.21 अगस्त को व्यवसायी के घर हुई थी 35 लाख की संपत्ति चोरी
बताते चलें कि बीते 21 अगस्त की रात को इसी मुहल्ले में एक व्यवसायी के घर में चोरी की घटना हुई थी. इसमें पीड़ित व्यवसायी कैलाश मंडल के अनुसार 20 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण समेत 35 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी थी. हालांकि इस घटना का उद्भेदन सरिया पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही कर लिया, जिसमें दो लोग गिरफ्तार किये गये, जबकि घटना में संलिप्त पांच अन्य आरोपी फरार हैं.जून माह में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं
वहीं बड़की सरिया में ही जून महीने में मथुरा यादव, दशरथ यादव, गोविंद राणा, सुरेंद्र सोनार, अजय साव तथा बलीडीह गांव के महावीर ठाकुर के घर से चोरों ने लाखों रुपये नकद सहित सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली थी, जिसका उद्वेदन सरिया पुलिस आज तक नहीं कर पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

