18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नियमानुसार कार्य को दी जायेगी प्राथमिकता : सीओ

Giridih News :आमिर हमजा ने शुक्रवार को प्रियंका प्रियदर्शी से बेंगाबाद के सीओ का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अंचल के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी का नियमानुसार पूरी करने को प्राथमिकता देंगे.

आमिर हमजा ने शुक्रवार को प्रियंका प्रियदर्शी से बेंगाबाद के सीओ का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अंचल के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी का नियमानुसार पूरी करने को प्राथमिकता देंगे. कहा : किसी भी सूरत में जमीन संबंधी मामले पेंडिंग नहीं रखे जायेंगे. कहा कि विवादास्पद मामलों की विशेष जांच-पड़ताल के बाद ही आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.

निवर्तमान सीओ के ट्रांजिट लीव में चले जाने से हुआ विलंब

विदित हो कि सीओ का तबादला होने के बाद नये सीओ पदभार व कार्यभार संभालने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन निर्वतमान सीओ के ट्रांजिट लिव में चले जाने के कारण विलंब हो रहा था. नये सीओ ने बताया कि वे पालोजोरी में बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे जहां से विमुक्त करते हुए उन्हें बेंगाबाद का सीओ बनाया गया है. कार्यभार संभालने में हो रहे विलंब से डीसी को अवगत करा दिया गया था. इधर, डीसी के पास मामला जाने व खबर प्रकाशन के बाद शुक्रवार को प्रियंका प्रियदर्शी बेंगाबाद पहुंचीं और नये सीओ आमिर हमजा को पदभार सौंप दिया. मौके पर अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान सहायक मो रफीक अंसारी, राजस्व कर्मचारी अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार मुर्मू, केवल राउत, अशोक दास, रोहित कुमार, ब्रजनंदन चौधरी सहित अंचल के कई कर्मी उपस्थित थे.

बगोदर के नये सीओ ने संभाला पदभार

बगोदर अंचल कार्यालय में नये सीओ के रूप में प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पदभार लिया. निवर्तमान सीओ मुरारी नायक ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. नये सीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि क्षेत्र में राजस्व से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निष्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी. किसी भी समस्या को लेकर फरियादी सीधे संपर्क कर सकते हैं. निवर्तमान सीओ मुरारी नायक ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए बगोदर के लोगों व सहकर्मियों का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel