गावां गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में आवास निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें क्षेत्र में बन रहे पीएम आवास, अबुआ आवास, आंबेडकर आवास, 15 वें वित्त आयोग व मनरेगा आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई. बीडीओ ने कहा कि कई दिनों से जारी वर्षा में प्रखंड की पंचायतों में मिट्टी व खपरैल घरों के गिरने की सूचना मिल रही है.
पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों से गिरे हुए घरों की पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है
संबंधित पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों से गिरे हुए घरों की पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है, भुक्तभोगियों के नाम आवास की लाभार्थी सूची में है या नहीं, यह जानकारी भी देनी है. जिनका मकान ध्वस्त हुआ है, उनको प्राथमिकता के आधार पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. मौके पर बीपीओ विपिन कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, राकेश कुमार, अरविंद सिंह, मुकेश पासवान, दीपक कुमार, कार्तिक विश्वकर्मा, एई संतोष कुमार, जेई मो रिजवान, पन्नालाल, सतीश चौधरी, संतोष रविदास, रवींद्र बरनवाल समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

