10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं : डॉ मधुश्री सेन

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में जयंती पर प्रेमचंद समय और समाज के प्रणेता विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने की.

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में मनायी गयी प्रेमचंद की जयंती

गिरिडीह.

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में जयंती पर प्रेमचंद समय और समाज के प्रणेता विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने की. प्राचार्या ने उनकी रचनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं. उनकी रचनाओं में चित्रित मानवीय संवेदना आज भी हमारे हृदय को छुती है. हिंदी विभाग की छात्रा मनीषा कुमारी, राखी कुमारी, दिव्या कुमारी, लक्की गुप्ता, सपना कुमारी एवं श्वाति कुमारी ने प्रेमचंद की रचनाओं में चित्रित बाल मनोविज्ञान, स्त्री जीवन संघर्ष, दलित समाज, कृषक वर्ग, मानवीय संवेदनाओं को उजागर किया. कार्यक्रम हिंदी विभाग व जेओएसी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में प्रो सुनील कुमार, डॉ. आतिश रंजन, डॉ मनीषा रतन होरो, प्रो पूनम प्रभा मुंडू, प्रो संजीदा कुमार, डॉ लक्ष्मण राम, कंचन तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं. संचालन प्रो दीपिका कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रेणुका साहू ने किया.

प्रेमचंद जयंती समारोह के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन

बेंगाबाद.

मुंशी प्रेमचंद की जयंती के मौके पर पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो में संगोष्ठी हुई. शुरुआत प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. प्रियंका कुमारी, भारती कुमारी, शिवानी कुमारी ज्योति कुमारी ने प्रेमचंद की कहानी पर अपने विचार रखे. शिक्षक रविकुमार यादव व सनोज कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें