मृतका सोनी देवी (25) के पिता बिरनी थाना क्षेत्र के सरंडा गांव निवासी लालो रविदास ने बताया कि सोमवार की रात उनकी पुत्री सोनी ने मोबाइल फोन के माध्यम से बताया कि उसके पति अजय रविदास तथा सास उसके साथ झगड़ा झंझट कर रहे हैं. वहीं सुबह सोनी की मौत हो होने की सूचना मिली.
खाट पर पड़ा था सोनी का शव, ससुराल वाले फरार
घटना के बाद नैहर के लोग केश्वारी पहुंचे तो देखा कि सोनी का शव खाट पर पड़ा था. ससुराल के सभी सदस्य फरार थे. इस बीच सरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. लालो रविदास ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 1999 ईस्वी में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था. कुछ दिनों तक परिवार के सभी सदस्य ठीक-ठाक थे. लेकिन बाद में लड़ाई झगड़ा होने लगा. कई बार पंचायत भी हुई. बावजूद झगड़ा झंझट नहीं थमा. अंततः सोनी के पति के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया था वर्तमान में मामला कोर्ट में चल भी रहा है. उन्होंने आशंका जतायी है कि उनकी सोनी को उसके पति व सास ने जान से मार दिया है. वहीं बताया कि मृतका नौ माह की गर्भवती थी. उसके दो बच्चे जिसमें एक पुत्री तथा एक पुत्र भी है. घटना के बाद नैहर परिवार वालों में मातम का माहौल है.आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी : थाना प्रभारी
सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला के मौत की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस पहुंची तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया कि अब तक किसी पक्ष ने थाना में घटना से संबंधित कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

