टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमगी ने 12 ओवर में 112 रन बनाये. दुलारे बाबू ने 32 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभान क्लब की टीम 109 रन ही बना सकी. निर्णायक क्षणों में असम के तेज गेंदबाज विश्वजीत कुमार की धारदार गेंदबाजी ने सुभान क्लब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी, लेकिन बल्लेबाज चूक गये और गुमगी ने तीन रन की नाटकीय जीत दर्ज कर ली. पूरा मैच लाइव संचालन के साथ कराया गया. अंपायर सुजीत सिंह व बीरेंद्र कुमार, कमेंटेटर असलम अंसारी व जफर अली थे. मैच के बाद मैन ऑफ द मैच दुलारे बाबू, मैन ऑफ द सीरीज राजा सिक्सर तथा अनुशासित टीम का पुरस्कार सरिया टीम को दिया गया. प्रवीण इलेवन गुमगी को ट्रॉफी समेत एक लाख नकद राशि दी गयी.
इनकी रही
उपस्थिति
मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, मुखिया कारू पासवान, श्रीकांत राय, धर्मेंद्र सेठ, प्रमोद राय, मृत्युंजय कुमार, नवाब अली सहित अन्य उपस्थित थे. आयोजन में मां भवानी यंग कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर राय, मुकेश कुमार, नवाब अली, रियाज अंसारी, प्रमोद राय, फारुक अंसारी, अजीत कुमार, बिपिन कुमार, मुजाहिद अंसारी, नारायण विश्वकर्मा, कपिल प्रसाद, ताज हसन, शाहिद अंसारी, शाहबाज अंसारी, राहुल राय, प्रिंस राय ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

