आरोपितों में अकदोनीकला का टीपू तुरी, शीतलपुर का सोनू कुमार और पटेलनगर का अरविंद कुमार शामिल हैं. बताया गया कि टीपू 2004 से एक मामले में फरार चल रहा था.कोर्ट ने वारंट जारी किया, तो ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया. वहीं सोनू कुमार के खिलाफ 2022 से मारपीट की घटना में मामला दर्ज हुआ था. अरविंद कुमार को बिजली के केस में गिरफ्तार किया गया.
महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी गिरफ्तार
इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी चेरपोका निवासी अख्तर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि रात करीब तीन बजे बाथरूम गयी थी. जैसे ही वह बाथरूम से निकली, आरोपी ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, तो लोग पहुंचे. इसके बाद आरोपी भाग गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

