8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :घटना के दूसरे दिन भी बदगुंदा में मुस्तैद रही पुलिस

Giridih News :गांडेय प्रखंड के बदगुंदा में दो पक्षों के बीच झड़प व पथराव के दूसरे दिन गुरुवार को भी प्रशासन चौकस दिखा. घटना के दूसरे दिन एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सीओ मो हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान व ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी बदगुंदा गांव में कैंप कर स्थिति का जायजा लिया.

बता दें कि मंगलवार की शाम को तुलसी विवाह को लेकर गाजे बाजे के साथ ग्राम भ्रमण में ग्रामीण बदगुंदा मस्जिद के रास्ते से गुजर रहे थे, जिसे दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक दिया था. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. ताराटांड़ पुलिस ने घटना की सूचना पर तत्काल पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था. दूसरे दिन बुधवार की सुबह पुनः दोनों पक्षों के बीच झड़प और उसके बाद पथराव हो गया. इससे दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गये थे. घटना की सूचना पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, एसडीओ श्रीकांत विसुप्ते, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय व ताराटांड़ थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह व सुशांत कुमार चिरंजीवी आदि गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करवाया. हालांकि घटना के बाद एहतियात के तौर पर बदगुंदा में पुलिस कैंप कर रही है. बुधवार की रात व गुरुवार को भी पुलिस बदगुंदा में मुस्तैद रही.

पोस्ट करने में सावधानी बरतें ग्रुप एडमिन : एसडीपीओ

बदगुंदा में घटित घटना के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कर रहे हैं. इसको ले एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन से सर्तकता बरतने की अपील की है. कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई का जायेगी. ऐसा पोस्ट को साझा करने से बचें, जिससे आपसी सद्भाव बिगड़े.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

ताराटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि बदगुंदा में दो पक्षों के बीच झड़प व पथराव की घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अपेन स्तर जांच कर रही है और एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर कैंप की हुई है.

सांसद प्रतिनिधि पहुंचे बदगुंदा, घटना का लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिध रघुनाथ यादव गुरुवार को बदगुंदा पहुंचे और ग्रामीणों से घटना क्रम की जानकारी ली. ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद वह पुलिस अधिकारियों से भी मिले. उन्होंने इस मामले पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भाजपा के ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, राजू मंडल, बलराम गोस्वामी, सुनील पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel