घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी जब एक युवक का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान जितेंद्र ठाकुर (40) पिता किशोरी ठाकुर के रूप में हुई. शव घर के बगल स्थित कुएं में तैर रहा था. सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी और शव को बाहर निकाला. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले कीजांच कर रही है और अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

