नाबालिग की मां के आवेदन के आधार पर तहत पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक को जेल, जबकि नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला मधवाडीह पंचायत का है. नाबालिग छात्रा की मां ने कहा है कि विगत गुरुवार की सुबह वे अपने घर पर थी. आठ बजे सुबह में उसके घर के मोबाइल में एक काॅल आया. काॅल आने पर पुत्री बात करने लगी. उसने बताया कि सहेली का फोन था. इसके बाद वह काम में व्यस्त हो गई. दस बजे जब वह घर पहुंची, तो उसकी पुत्री घर से गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर उक्त मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करवा केस किया. केस दर्ज करने के बाद इसकी जानकारी एसपी को दी गयी.
एसपी के निर्देश पर गठित किया गया था छापेमारी दल
एसपी के निर्देश पर शुक्रवार की रात विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल थे. दल ने भंडारीडीह मोहल्ले के मो महफूज के घर में छापेमारी की. इस दौरान उसके घर के एक कमरा में आरोपी युवक मो अल्ताफ के साथ नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. पूछताछ मे मो महफूज ने बताया उक्त युवक उसके घर में किराया देकर रहता था. अल्ताफ ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर ले गया था. पुलिस ने रात में ही अल्ताफ के साथ मकान मालिक मो महफूज आलम व छात्रा को थाने ले आयी. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया. जबकि, नाबालिग को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, मो महफूज से पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.
काॅलेज जाने की बात बता कह कर निकली नाबालिग छात्रा लापता
काॅलेज जाने की बात बताकर घर से निकली नाबालिग छात्रा लापता है. छात्रा शुक्रवार की दोपहर घर से निकली थी. 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके पिता ने शनिवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कर्णपुरा पंचायत के का है. नाबालिग के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री शुक्रवार की दोपहर काॅलेज से एडमिट कार्ड लाने की बात बताकर घर से निकली. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि वह एक नंबर से बातचीत करती थी. वह घर से बिना नंबर की एक कीपैड मोबाइल लेकर गयी है. दावा किया है कि मोबाइल से बात करने वाला युवक शादी का प्रलोभन देकर उसे भगा ले गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से लापता छात्रा की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

