हालांकि बाइक का पता नहीं चल पाया है. जानकारी देते हुए इचाक थाना के एएसआई सनातन मुर्मू ने बताया विगत एक मई को जिप अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता की बाइक (जेएच 02 बीसी 9405) उसके सिजुआ स्थित घर के बरामदे से चोरी हो गयी थी.
एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बाबत जिप अध्यक्ष के आवेदन पर थाना में कांड सं 64/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी व बुलेट की तलाश की जा रही है. हजारीबाग से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर तलाशी में पुलिस भंडारीडीह पंचायत के एक गांव में छापेमारी कर रही है. बताया छानबीन में पता चला है कि उक्त अपराधी हजारीबाग से चुरायी गयी बाइक गिरिडीह में बेची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

