अध्यक्षता कर रहे सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि हर दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. कैमरे इस तरह लगायें कि दुकान के सामने की पूरी सड़क और गतिविधियां स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज सबसे प्रभावी साक्ष्य साबित होता है, इसलिए सभी व्यापारी इसका पालन करें. व्यवसायियों ने बताया कि रात में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था और गश्ती नहीं होने के कारण चोरी होती है.
रात्रि गश्ती बढ़ाने का मिला आश्वासन
डीएसपी ने आश्वस्त किया कि रात्रि गश्ती बढ़ाने का भरोसा दिया. चेंबर के प्रतिनिधियों ने पुलिस से फुटपाथ दुकानों द्वारा अतिक्रमण, ट्रैफिक की अव्यवस्था, धर्मशालाओं और मैरिज हॉल में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने जैसे मुद्दे उठाए. पुलिस अधिकारियों ने सभी सुझावों पर कार्रवाई का भरोसा दिया. बैठक में नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, ध्रुव संथालिया, मुकेश जालान, गोपाल भदानी, अभिषेक जैन, शंभु जैन, राकेश मोदी, सरवन केडिया, दीपक मोदी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

