गिरिडीह. मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद निवासी मदन दास को गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार था. आरोपी के खिलाफ मुफस्सिल थाना में चोरी का मामला दर्ज है. एसआई संजय कुमार को रविवार को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर जोरबाद आया हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मामला 13 अगस्त 2024 का है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित लखेंद्र सिंह के सीसीएल क्वार्टर नंबर बी/27 में नकदर समेत लाखों के जेवरात की चोरी हुई थी. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मदन दास चोरी का मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के 10 मामले पहले से दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है