मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक, आंबेडकर चौक, नेताजी चौक, भंडारीडीह होते हुए पचंबा पहुंचा. मार्च का के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस-प्रशासन हरस्तर पर मुस्तैद है. शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने बताया कि दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहार में सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. कहा कि जिलेभर में अधिकारियों को सतर्क रहने और लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है.
आसामाजिक तत्वों पर रखी जा रही कड़ी नजर
एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मार्च में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, मुफस्सिल, नगर व पचंबा थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ज्ञान रंजन कुमार व राजीव कुमार, सार्जेंट मेजर सन्नी कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

