खदान के मुंशी प्रमोद चौधरी ने 15 ग्रामीणों को आरोपित किया. इस कांड में खदान के एक कर्मी सुरेश प्रसाद वर्मा की मौत हो गयी थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित ग्रामीण सुखदेव महतो व रीतलाल प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, ग्रामीणों की और से संगीता देवी ने खदान संचालक व उसके कर्मियों पर ग्रामीणों पर गोलीबारी किए जाने और अरविंद वर्मा को गोली चलाकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. संगीता का कहना कि उसके आवेदन के आधार जमुआ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उसने सुधा देवी, ननकी देवी, राजू वर्मा, तुलसी वर्मा, रीता वर्मा, प्रमोद कुमार, विवेक आंनद कुशवाहा, महादेव वर्मा, किशोर भारती, पप्पू वर्मा, अभिषेक वर्मा, पप्पू शर्मा, प्रदीप चौधरी, संजीत चौधरी आदि को आरोपित किया है. सभी आरोपित घर में रह रहे हैं. कहा कि पुलिस इसमें एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
जमुआ इंस्पेक्टर सह जमुआ के प्रभारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि दोनों के आवेदन के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

