युवा भारत गिरिडीह के द्वारा सहयोग फाउंडेशन गिरिडीह के सहयोग से जीनियस एकेडमी पेसराबहियार में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान युवाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराया गया. मुख्य अतिथि कुंदन पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का सपना देखा था.
युवाओं को बतायी देशप्रेम की भावना
सहयोग फाउंडेशन के सचिव जयशंकर प्रसाद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन और उनके देशप्रेम की भावना को युवाओं के सामने विस्तार से प्रस्तुत किया. जीनियस एकेडमी के संचालक शिव शंकर, युवा लीडर राजू कुमार राणा और समीरा परवीन ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर रोहित कुमार, शिवम कुमार, इशिका कुमारी समेत एकेडमी के अन्य विद्यार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

