बगोदर-हरिहरधाम रोड में इन दिनों जाम की स्थिति से लोगों परेशान हैं. इससे इस रोड में आये दिन हरिहरधाम के मेन गेट से पुल तक लंबा जाम लग रहा है. इन दिनों लग्न का समय होने से परेशानी और भी बढ़ गयी है. बगोदर-हजारीबाग रोड के हरिहरधाम से लेकर बगोदर चौक तक जाम लगा रहता है. गौरतलब है कि बगोदर के हरिहरधाम में शादी के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की स्थिति बनी रहती है. शनिवार को भी देर शाम बगोदर- हजारीबाग रोड चौक पर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. बगोदर पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह यातायात सामान्य हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

