नगर निगम ने करबला मैदान बरवाडीह में शिविर लगाया. इस शिविर में वार्ड नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 व 36 की आम जनता शिविर में पहुंचे. सभी ने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर आवेदन दिया. शिविर का निरीक्षण करने के लिए जिला बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने की बात कही. शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान कराने का भी निर्देश दिया. शिविर में अंचल कार्यालय, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग व सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने लाभुकों से आवेदन लिया. मौके पर झामुमो महानगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, मो. असदउल्लाह, टुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.
सैकड़ों महिलाओं ने जमा किया मंईयां सम्मान योजना का आवेदन
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को गावां की जमडार और नीमाडीह पंचायत में शिविर आयोजित किये गये. नीमाडीह के शिविर में पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्रों का शिविर है. स्थानीय ग्रामीण, वृद्ध, बुजुर्ग, दिव्यांगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. आपकी अबुआ सरकार आपके दरवाजे पर आकर प्रमाण पत्र लेने का कार्य कर रही है. शिविर में लोगों के बीच जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु, पेंशन स्वीकृति पत्र और जॉब कार्ड का वितरित किये गये. सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत चिह्नित कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने शिविर में विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान झामुमो नेता इमरान अंसारी, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, सीओ अविनाश रंजन व मुखिया आरती देवी सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, जमडार पंचायत में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. एलआरडीसी सुनील प्रजापति, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, भाजपा नेता नवीन कुमार, बीडीओ महेंद्र रविदास ने शिविर का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से संवाद भी किया. इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया. दोनों शिविरों में प्रमाण-पत्रों व मंईयां सम्मान योजना के लिए सैकड़ों आवेदन लिये गये. मौके पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की गयी. मौके पर झामुमो नेत्री रेशमा परवीन, मुखिया फुलमनी मुर्मू, भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, शिवनारायण राउत, शुभम भानु, जमीला खातून, पंकज कुमार, संतोष मरांडी, बलराम मुर्मू, दिनेश सिंह, दीपक कुमार, रवींद्र कुमार, शमशाद आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

