बैठक में बीडीओ गणेश रजक, डीएसपी टाऊन नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सहित शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. बैठक में श्रीरामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है : एसडीओ
एसडीओ ने कहा कि श्रीरामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गयी है, वहां दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर 70 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, और पुराने कैमरों की मरम्मत भी की जायेगी.
ड्रोन कैमरे से की जायेगी निगरानी
एसडीओ ने यह भी बताया कि पर्व के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी और वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जायेगी. जुलूस के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. बैठक में नगर थाना के एसआई विक्रम कुमार सिंह, अजय सिन्हा मंटू, रॉकी सिंह, राकेश मोदी, राजेंद्र गुप्ता, विवेश जालान, पवन कुमार, मदन विश्वकर्मा, डिंपल साव, दीपक शर्मा, मोहम्मद चामो, लड्डू ख़ान, नुरुल होदा, राजेंद्र यादव, शिवम् आजाद, पीयूष यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है