Giridih News: बेंगाबाद बाजार में जाम की समस्या से राहगीर परेशान

Giridih News: बेंगाबाद बाजार में शनिवार को जाम ने राहगीरों को काफी परेशान किया. आधा घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों के सक्रियता से जाम को हटाकर यातायात व्यवस्था को चालू किया गया. जाम के कारण बाजार में काफी संख्या में वाहन फंसे रहे.
जाम के कारण एम्बुलेंस के साथ-साथ पुलिस वाहन भी फंस गई. जाम में ग्रामीणों व राहगीरों की परेशानी को देखते हुए पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता को क्लियर किया गया. बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना रोड में एक व्यवसायी दिन में मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़ी कर सामान को उतारने में जुटे थे. रास्ते के किनारे वाहन के लगा देने से बड़ी वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी. मुख्य मार्ग होने के कारण कई वाहन वहां पहुंच गये जिसे निकलने की सुविधा नहीं होने के कारण जाम लगने लगी. देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम इस कदर थी बाईक चालकों को भी निकलने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था. बता दें कि बेंगाबाद चौक में जाम की समस्या के निदान के लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया था. पुनः सड़क किनारे दुकानों को सजा देने के कारण सड़क पर वाहन खड़ी कर सामान उतारने व खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों का भी वाहन भी जाम की समस्या खड़ी कर रही है. शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट में स्थिति और विकट हो जाती है. इधर बेंगाबाद पुलिस ने कुछ दुकानदारों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










