इस अवसर पर एसआरके के डीएवी पब्लिक स्कूल, सरिया के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार को जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में चयनित किया गया. कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
शिक्षकों के मेहनत, समर्पण व शैक्षणिक योगदान को मिली सराहना
समूह के नियमानुसार प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और शैक्षणिक योगदान को सराहा गया. विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने जिले में चयनित सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अनिल कुमार को बधाई देते हुए कहा यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

