Giridih News: प्रखंड सभाकक्ष में मंगलवार को प्रमुख राजकुमार पाठक की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में बाल विकास परियोजना, शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति, स्वास्थ्य, कृषि, डीडब्ल्यूएसडी, बिजली, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल, वन विभाग, मनरेगा, अंचल व प्रखंड समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को मिलने वाले भोजन व पोषाहार में अनियमितता समेत अबुआ आवास और पीएम आवास योजना में अनियमितता का मुद्दा छाया रहा. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है. जबकि कई आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का भी वितरण नहीं किया जाता है. पंचायत समिति सदस्य मोहन हाजरा ने कहा कि पर्वतपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का चावल उठाकर बेच दिया गया है.
साइकिल की गुणवत्ता पर उठाये सवाल :
बैठक में पंसस भोला मंडल समेत अन्य सदस्यों ने साइकिल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि साइकिल की गुणवत्ता हेतु जिला कल्याण विभाग को पत्राचार किया जाएगा. बैठक में पीएम श्री मध्य विद्यालय गांडेय की लचर शैक्षणिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए.मौके पर पंस सदस्यों ने सीएचसी में डाक्टर की कमी का मामला उठाया साथ ही दंत चिकित्सा के उपकरण हेतु जिला को पत्राचार करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में प्रमुख राजकुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव ने अबुआ आवास व पीएम आवास योजना में मजदूरी मद की राशि बिचौलियों द्वारा निकासी किए जाने की बात कही.जिस पर मनरेगा बीपीओ ने कहा कि उक्त मामले को जांच की जाएगी.दो करोड़ की लागत से बन रहा है मेडिसिन पार्क :
प्रमुख ने कहा कि वन विभाग के द्वारा धोबिया मोड़ में लगभग 2 करोड़ की लागत से मेडिसिन पार्क का निर्माण किया जा रहा है मगर अभी तक योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया गया है.रसनजोरी पंचायत के पंसस ने कहा कि लक्षुडीह गांव में एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा है जिस कारण काफी परेशानी होती है.मौके पर वन विभाग और बैंक के कर्मी बैठक अनुपस्थित रहने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि :
बैठक में सूबे के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय राम दास सोरेन की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.बैठक में बीडीओ निशात अंजुम, बीईईओ अशोक कुमार, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, बीपीओ अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि महालाल सोरेन, मुखिया मो. अकबर, पंसस मधुमाला देवी, भोला मंडल, मोहन हाजरा , भैरव प्रसाद वर्मा सहित कई विभाग के पदाधिकारी,कनीय अभियंता,महिला पर्यवेक्षिका समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

