अल्हाज डॉ आई अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जगमनरायडीह और पचंबा थाना टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें पचंबा थाना टीम 3-1 से जीत दर्ज की. जगमनरायडीह टीम का नेतृत्व जेएमएम सदर प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी और पचंबा थाना की टीम का थाना प्रभारी राजीव कुमार कर रहे थे. मैच देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से लोग पहुंचे. मौके पर मुखिया शब्बीर आलम, महताब मिर्जा, रिजवान, आमिर अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

