इस घटना में तीनों का लगभग 50 हजार रुपये का धान जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि खलिहान के पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उसी ट्रांसफार्मर से अचानक आग की चिंगारी निकलकर खलिहान में रखे धान पर जा गिरी, जिससे आग लग गयी. कहा कि खलिहान से निकलते धुएं को देखकर ग्रामीण दौड़े ओर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. कहा कि समय पर ग्रामीणों ने नहीं देखा होता तो उसे नही बुझा पाते. इससे शायद काफी नुकसान होता. यहां पर जितने खलिहान हैं, सभी में आग लग जाती. सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने पर जांच कर आपदा राहत के तहत मुआवजे के लिए जिले को पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

