जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन पूर्व कस्तूरबा विद्यालय गांडेय में कुछ बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण देखे गये. मामले की सूचना संबंधित विभाग को देने के बाद प्राथमिक जांच के उपरांत आधा दर्जन बच्चों को घर भेज दिया गया. इधर सूचना पर जिला व प्रखंड से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और सभी का जांच किया. इस दौरान विभागीय निर्देश पर संक्रमित बच्चों को होम क्वारंटाइन किया गया. इधर एहतियात के तौर पर स्कूल को सेनेटाइज एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना के आलोक में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई है. एहतियात के तौर पर सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

