21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: संस्था ने सुदूरवर्ती गांवों स्वास्थ्य सेवा अभियान पूरा किया

Giridih News: पीरटांड़ एवं आसपास के गांवों में श्री सम्मेद शिखरजी स्थित गुणायतन एवं श्री सेवायतन की मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य सेवा अभियान का समापन हो गया.

पीरटांड़ एवं आसपास के गांवों में श्री सम्मेद शिखरजी स्थित गुणायतन एवं श्री सेवायतन की मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य सेवा अभियान का समापन हो गया. यह सेवा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज तथा मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज की प्रेरणा से गत 11 नवंबर को शुरू हुई थी. इस अभियान के जरिये चिकित्सकीय संसाधनों से रहित ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी गयी.

अभियान की प्रमुख उपलब्धियां

गुणायतन एवं श्री सेवायतन के मुख्य चिकित्सक डॉ सुभाष बुदरुक ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा ने अब तक लगातार विभिन्न ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए. इन स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन स्थल पालगंज, खुद्दीसार, कमलसिंघा (बंध), खुखरा, बहादुरपुर, तुइयो, पिपराडीह, पांडेयडीह आदि रहे. इन शिविरों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच, ब्लड टेस्ट, आवश्यक दवाएं, परामर्श आदि सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करायी गयीं. इन शिविरों के माध्यम से कुल 523 ग्रामीणों की जांच एवं उपचार किया गया. इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग तथा दूरस्थ क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवार शामिल थे. प्रत्येक ग्राम में स्थानीय समुदाय ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे अत्यंत जनहितकारी व उपयोगी बताया. ग्रामीणों ने कहा कि यह सेवा उन इलाकों में बड़ी राहत लेकर आयी है, जहां सामान्य उपचार हेतु भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.

सेवा ही सच्चा धर्म करुणा और परोपकार का संदेश

गुणायतन के सीइओ श्री सुभाष जैन ने कहा कि जैन धर्म के अहिंसा, करुणा और परोपकार के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का यह प्रयास एक प्रेरक मिसाल बनकर उभरा है. गुणायतन एवं श्रीसेवायतन आरोग्य केंद्र आगे भी जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक एवं मानवीय सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाता रहेगा. श्री सेवायतन आरोग्य केंद्र के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन अजमेरा (हजारीबाग) ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा को मिले व्यापक जनसमर्थन और ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए संस्था ने इस सेवा को आगे और व्यापक स्तर पर जारी रखने का निर्णय लिया है. अगला लक्ष्य और अधिक सुदूरवर्ती गांव, कमजोर आय वर्ग के परिवार, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, प्रत्यक्ष रूप से इस निःशुल्क स्वास्थ्य अभियान का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel