13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन

Giridih News :बिजली वाद से संबंधित मामलों पर विशेष लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत का संयुक्त आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पीडीजे सह डालसा के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन एवं डालसा के सचिव सफदर अली नैयर के नेतृत्व में किया गया.

सुनवाई के लिए पांच पीठों का गठन हुआ था. इस बिजली वाद एवं अन्य संबंधित मामलों पर विशेष लोक अदालत में कुल 88 मामलों में आठ लाख 59 हजार 50 रु तथा मासिक लोक अदालत में बिजली विभाग के मामले एवं एनआई एक्ट, चेक बाउंस मामले में राजस्व की प्राप्ति हुई. इस बिजली वाद संबंधित मामलों पर विशेष लोक अदालत के साथ नवंबर के लिए मासिक लोक अदालत का भी आयोजन किया गया. इसमें न्यायालय में लंबित विभिन्न वादों का निष्पादन संबंधित पीठों ने किया. इस बिजली वाद संबंधित मामलों पर विशेष लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत को सफल बनाने में गिरिडीह न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, न्यायालय के कर्मचारियों, पारा लीगल वालंटियर्स, मीडिया कर्मियों सहित पक्षकारों की सराहनीय भूमिका रही.

मदर टेरेसा विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन

स्नेहदीप वृद्धाश्रम गिरिडीह में शनिवार को मदर टेरेसा विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन न्यायमूर्ति सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफदर अली नैयर एवं न्यायाधीश प्रभारी दानिश नवाज एवं स्नेहदीप आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लोगों ने देखा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए डालसा पूर्व से ही स्नेहदीप वृद्धाश्रम आश्रम में विधिक सहायता केंद्र का संचालन कर रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी दिलीप कुमार, कामेश्वर कुमार, सीमा देवी एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel