इस कांड में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पांच अपराधियों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. पकड़े गये व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. वह बम बनाने में भी एक्सपर्ट है. अलग-अलग थाना में उस पर सात प्राथमिकी दर्ज हैं.
इसकी जानकारी सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर दी. कहा कि मो. सादिक बम बनाने में एक्सपर्ट है. वर्ष 2008 में एक डकैती की योजना बनाने के दौरान बम तैयार करते समय वह ब्लास्ट हो गया था, जिससे उसका दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे इलाज के दौरान डाक्टर ने काट दिया था.अलग अलग थाना में दर्ज प्राथमिकी
पकड़े गये व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर अलग अलग थाना में 7 प्राथमिकी दर्ज हैं. इसमें धनबाद थाना में 124/2008, धारा 399/400 भादवि एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, बाघमारा थाना में 99/2008, धारा 392 भादवि, कतरास थाना में 22/2008, धारा 392 भादवि, कोडरमा के जयनगर थाना में 04/2025, धारा 331(6), 307/62 बीएनएस, गिरिडीह के डुमरी थाना में 10/2025, धारा 301/305 बीएनएस, बोकारो के बालीडीह थाना में 39/2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है.
गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से किया गया गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार मेरे नेतृत्व में किराना व्यवसाई के घर डकैती मामले में एक जांच टीम गठित की गयी थी. इसी के आलोक में गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी अपने घर श्यामडीह आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
उसने व्यवसायी के घर डाका डालने में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. आरोपियों को पकड़ने में शामिल पुलिस पदाधकारी. इस अभियान में बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, सरिया के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिरनी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है