मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम को ले जिला स्तरीय समिति की बैठक
समाहरणालय सभागार में डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी व खेती की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न स्तर पर समन्वय व सहयोग स्थापित करने के लिए एनसीओआरडी समिति के सभी सदस्यों को कई निर्देश दिये गये. नशीली दवाओं की लत, मादक पदार्थों वाले क्षेत्रों, नशीली दवाओं के उपयोग के प्रमुख क्षेत्रों तथा नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई पर चर्चा हुई. बैठक में जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. डीसी कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग पर सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखने और जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है, तो खेती को नष्ट करें और खेती करने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करें. उपायुक्त ने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि नशा वाली दवाइयों का रिपोर्ट अद्यतन रखें. दवा देते समय चिकित्सक की पर्ची का अनिवार्य रूप से जांच करें. इसके साथ ही झोला छाप चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.पेंडिंग हिट एंड रन केस का जल्द करें निबटारा
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की. बैठक में एसपी, एसी, डीटीओ, सभी एसडीओ, सीओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों व जागरूकता गतिविधियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीसी ने पेंडिंग हिट एंड रन केस के मामलों में जल्द उचित कार्रवाई कर निराकरण करने की बात कही. जिले में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षाकी. आइआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निर्देश दिया. दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर उसका विशलेषण करने की बात कही. शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने की बात कही. साथ ही ऐसे स्थलों पर दुर्घटना रोकने के लिए योजना बनाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

