एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत भास्कर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठन सभी छात्रों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करेगा. वैसे संगठन लगातार इस पर काम कर रही है, लेकिन अब हर वर्ग के छात्रों तक पहुंचने का निर्णय लिया गया है. प्राइवेट कॉलेज, स्कूल या कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत छात्रों तक पहुंचने की योजना है.भास्कर ने बताया कि सोमवार से संगठन का कैंपस चलो अभियान शुरू होगा.
छात्रों की समस्याओं का होगा समाधान : सतीश केडिया
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के कार्यकाल में संगठन को नयी गति और दिशा मिल रही है, जो कांग्रेस पार्टी और उसके सभी यूनिटों के लिए हर्ष का विषय है. वहीं, जिलाध्यक्ष श्री केडिया ने कहा कि वे हमेशा एनएसयूआई के साथ खड़े हैं. यदि किसी छात्र को कोई समस्या होती है, तो वह इसके निदान के प्रति तत्पर रहेंगे. उन्होंने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे स्कूलों और कॉलेजों में जाकर कमेटी का गठन करें, ताकि समस्या समाधान में सहूलियत हो. नरेश वर्मा ने कहा कि यदि ओबीसी वर्ग के छात्रों को किसी योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई आती है, तो वे उन्हें अवगत करायें, ताकि इसका समाधान किया जा सके. इस दौरान लगभग 50 नये छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर कांग्रेस के सोहेल, बेलाल, शहनवाज, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आवेश गौरव, सचिव बंटी, सिद्धार्थ, शहनवाज, कुणाल, नुमान, सानिया, सलोनी, महक, काजल, निलेश, अर्पित, विशाल, सूरज, अरमान, रोहित, अंकित, सुजल, कैफ, राहुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

