कर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया. एसआई रामपुकार सिंह के नेतृत्व में देवरी पुलिस लताकी पहुंची थी. इसमें जमुआ थाना के एएसआई राकेश रोशन पांडेय शामिल थे. देवरी के थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू ने उक्त जानकारी दी.
दो वर्ष से फरार है आरोपी
मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है. साथ ही जल्द समर्पण नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 209/23 के तहत धारा 20(b)(ii)ए/32 एनडीपीएस एक्ट में नामजद अभियुक्त विकास कुमार निवासी ग्राम गड़ेरिया, थाना केंदुआडीह, जिला धनबाद के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने उसके विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 84 के तहत इश्तेहार तामील किया है. बताया गया कि वर्ष 2023 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. इस दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में इस मामले में तीन अन्य आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जबकि विकास कुमार तब से फरार चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

