गत 18 नवंबर को चोरों ने पिहरा पश्चिमी के मुखिया अमित कुमार के घर से 20 हजार नकद समेत जेवर, बर्तन व कपड़े आदि की चोरी कर ली. 21 नवंबर को बादीडीह पंचायत के भीखी में घर के बरामदे में खड़ी पिंटू कुमार के बाइक की चोरी कर ली. 30 नंबर को उपरैली कहुआई में एक ट्रैक्टर से बैटरी व सेल्फ सिस्टम की चोरी कर ली गयी. 15 दिसंबर को नगवां पंचायत के ककमारी गांव में भुनेश्वर वर्मा के घर से 50 हजार नकद समेत जेवरात व अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर ली गई. इसी प्रकार 21 दिसंबर को गदर में एक ही रात चोरों ने 6 घरों को निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख नकद समेत 20 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली.
बिजली काटकर दिया जाता है वारदात को अंजाम
अधिकांश मामलों में चोरी से पूर्व चोरों द्वारा शॉर्ट सर्किट करके गांव की बिजली को बंद कर दिया जाता है व चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. पिछले वर्ष भी ठंड के महीने विशेषकर नवंबर-दिसंबर में दर्जनों चोरी की घटनाएं घटी थी, लेकिन एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया था. इस वर्ष भी लगातार चोरी की घटनाओं से लोग काफी दहशत में है.रात्रि में गश्त बढ़ाये प्रशासन : प्रमुख
इधर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की वारदातें चिंताजनक है. इसके रोकथाम के लिए प्रशासन को क्षेत्र में रात्रि गश्त को तेज करते हुए चोरी मामले का उद्भेदन करना चाहिए.संदिग्ध को देखते ही पुलिस को सूचना दें : थानेदार
गावां थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी प्रखंडवासी प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि घर, दुकान एवं प्रतिष्ठानों को अच्छी तरह ताला बंद करके रखें. रात के समय अनजान व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाये रखें. सक्षम लोग सीसीटीवी कैमरा व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें. किसी भी किराएदार को यदि आप अपने घर में कमरा देते हैं तो उसके बारे में पर्याप्त जानकारी एवं सत्यापन अवश्य करवा लें. उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इसके बावजूद किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधियों की सूचना अपने थाना या 112 नंबर पर दें. पुलिस तत्काल स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल व कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

