डीसी रामनिवास यादव ने कड़े शब्दों में काम में लापरवाही बरतनेवाले स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसित करने का निर्देश दिया. कहा कि सबकी जवाबदेही तय की जायेगी.
स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार पर बल
मौके पर सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को ले अस्पताल प्रबंधन की बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार व विस्तार का अधिकाधिक लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग करना जरूरी है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेवारी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रयास करना होगा.
एमओआइसी को नियमित समीक्षा का निर्देश
उपायुक्त ने एमओआइसी को नियमित समीक्षा को ले निर्देशित किया. आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच करने, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की जिम्मेवारी निबाहने को कहा. इसके अलावा डीसी ने सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की संख्या, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा नियमित मॉनिटरिंग, दवाओं की उपलब्धता, संसाधनों की उपलब्धता, अस्पताल की नियमित साफ-सफाई, महिला चिकित्सकों/नर्सों की उपस्थिति, ओपीडी का संचालन एवं रख-रखाव, आयुष्मान भारत के तहत लाभान्वित संख्या, ब्लड बैंक का संचालन समेत विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम बनाने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य सेवाओं में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि मरीजों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को जनहित में सर्वोच्च प्राथमिकता दें और निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें. डीसी ने सीएस को सभी अनुमंडल अस्पतालों में अनुभवी चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही ताकि अस्पतालों में रोगी देखभाल की गुणवत्ता और विशेषज्ञता को बढ़ावा मिलेगा.
इनकी थी उपस्थिति
बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सिविल सर्जन डॉ शेख जफरूल्ला, अस्पताल उपाधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

