वार्ड स्तर पर सफाई कार्य को लेकर कर्मचारियों को मिली पर्यवेक्षण जिम्मेदारी
नगर निगम क्षेत्र में नाला जाम रहने के कारण मॉनसून में जल जमाव एवं मोहल्लों की सड़कों पर गंदगी बहने की शिकायत प्रायछ मिलती है. निगम क्षेत्र में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर नालों एवं नालियों में व्याप्त गंदगी आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनता रहा है. इसको देखते हुए नालों की सफाई के लिए कार्य योजना तैयार की है. जेसीबी से नालों व सफाई कर्मियों से नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. गिरिडीह नगर निगम में 36 वार्ड है. इनमें छह नये वार्ड हैं. वहीं कुछे वार्ड स्लम एरिया में शामिल है. नालियों में कचरा व प्लास्टिक जमा होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है और बारिश के मौसम में नाली का गंदा पानी कासड़कों पर बहने लगता है. इससे आमजनों को परेशानी होती है. शहरवासियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर निगम के नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने मॉनसून से पहले शहरी क्षेत्र अवस्थित तमाम नालों व नालियों की सफाई द्रूत गति से कराने का आदेश दिया है. इसके तहत वार्ड स्तर पर सफाई कार्य को लेकर कर्मचारियों को पर्यवेक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्लास्टिक की वजह से जाम है कई नाली
निगम क्षेत्र की कई नालियां कचरों व प्लास्टिक की वजह से जाम है. नाली जाम के कारण बारिश में गंदा पानी का जमाव होता है और इससे दुर्गंध निकलती है. डस्टबिन के बजाये कई इलाकों में छत के ऊपर से ही लोग सड़क किनारे कचरा फेंक देते हैं. वहीं कुछ सब्जी विक्रेता सड़क किनारे कूड़ा-कचरा फेंक देता है. इससे भी नाली जाम हो रही है.बरसात के दिनों में इन इलाकों के लोग रहते हैं परेशान
कोलडीहा, पचंबा, बरवाडीह, बाभनटोली, महादेव तालाब रोड, धरियाडीह, हरिजन टोला, बक्शीडीह रोड, सिहोडीह, झिंझरी मुहल्ला में नालियों की सफाई बहुत ही जरूरी है. बरसात के दिनों में ढलान पर बसे घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे परेशानी होती है. सिहोडीह मुख्य सड़क के किनारे बसे मुहल्लों में गंदा पानी सड़क पर बहता है.सफाई कार्य को लेकर बनायी गयी है टीम
सभी वार्ड के लिए ठेला मजदूरों को सफाई कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया है. कार्यालय आदेश जारी कर नगर प्रशासक ने कहा है कि प्राय: शिकायत प्राप्त होती है कि ठेला मजदूर वार्डों में अपेक्षित कार्य नहीं करते हैं. इसके पर्यवेक्षण व अपेक्षित कार्य कराने के लिए वार्डवार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वार्ड नंबर एक से छह तक के लिए सर्किल प्रभारी सेवा महतो, वार्ड सात से 12 तक के लिए लखन शर्मा, वार्ड 13 से 18 तक के लिए सब्बीर अंसारी, वार्ड 19 से 24 तक के लिए प्रवीण हरिजन, वार्ड 25 से 30 तक के लिए अशोक हरिजन तथा वार्ड 31 से 36 तक के लिए गणेश हाड़ी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इनके अलावा निशांत कुमार, शिवम कुमार, सिद्धार्थ सिंह, अमित कुमार, रवि वर्मा व मोहन वर्मा को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक गौरीशंकर यादव, सेनेटरी सुपरवाइजर प्रशांत प्रभाकर पर्यवेक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग देने का निर्देश दिया गया है. नगर प्रबंधक सह स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी अभिषेक प्रकाश को प्रतिवेदन देने की बात कही गयी है.जल्द सफाई का दिया गया है आदेश : नगर प्रशासक
नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि मॉनसून को लेकर नालों व नालियों की सफाई कार्य द्रूत गति से करने का आदेश दिया गया है. जेसीबी से सफाई काम चल रहा है. सफाई कर्मचारी भी जाम नालियों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. निगम लगातार सफाई अभियान चलाता है. लोगों की सूचना पर सफाई कर्मियों को अविलंब भेजकर सफाई करायी जाती है. श्री लायक ने कहा कि बरसात से पूर्व जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त सफाई मजदूरों को रखकर साफ-सफाई करा दी जायेगी. कहा कि ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. शहरवासियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निगम गंभीर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है