24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :खम्हरबाद में निकली कलश यात्रा में शामिल हुए सांसद ढुलू महतो

Giridih News :खुखरा थाना क्षेत्र के खम्हरबाद में शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. इस दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो भी शामिल हुए.

खुखरा थाना क्षेत्र के खम्हरबाद में शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. इस दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो के साथ साथ भाजपा नेता सुरेश साव, श्याम प्रसाद, अजय सिंह, मुन्ना उपाध्याय आदि भी यात्रा में शामिल हुए. स्थानीय लोगों के आपसी सहयोग से इस भव्य महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यहां शिव मंदिर का निर्माण किया गया है.

ढुलू महतो का नानी का घर है खम्हरबाद

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का नानी घर खम्हरबाद गांव में है. यही वजह है कि हर कार्यक्रम में ढुलू महतो शरीक होते हैं. शुक्रवार को भी सांसद महतो अपने नानी घर खम्हरबाद गांव मे आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद वे अपनी नानी के घर भी गये.

पुनीडीह में श्रद्धालुओं ने निकाली शोभा यात्रा

गांडेय प्रखंड के पुनीडीह में आयोजित पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर शुक्रवार की शाम को शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर मोहदा मोड़, पाठक टोली, पुराना बाजार, गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, पुनीडीह, मोहनडीह, जोराआम समेत विभिन्न जगहों का भ्रमण किया. इस क्रम में श्रद्धालुओं ने मोहदा मोड़ स्थित बजरंग बली मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, पुराना बाजार स्थित हनुमान मंदिर, दूबे बाबा मंदिर में पूजा की. मुख्य यजमान अमृत लाल पाठक और कृष्ण राय आगे-आगे चल रहे थे. वहीं, अन्य श्रद्धालु यज्ञ का ध्वजा के साथ उनके पीछे थे. जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर व एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर खुशी मनायी. शुक्रवार की सुबह यज्ञ परिसर में पूजा करने और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई श्रद्धालु संकल्प लेकर 12 घंटे परिक्रमा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel