17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की असामयिक मौत के सदमे में मां ने तोड़ा दम

देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत के पुरनीगड़िया गांव की घटना

देवरी.

बेटे की असामयिक मौत की घटना से पहुंची सदमा से मां की मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत के पुरनीगड़िया गांव की है. जानकारी के मुताबिक पुरनीगड़िया गांव निवासी अशोक साव के छोटे पुत्र मदन कुमार साव (43 वर्ष) की मौत बीते 17 जुलाई को सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं गुरुवार (25 जुलाई) की देर रात में अशोक साव की पत्नी राधा देवी 62 वर्ष की मौत हो गयी. राधा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पुत्र मदन कुमार साव की मौत की घटना की सदमा से राधा देवी बीमार हो गयी. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के क्रम में गुरुवार की रात में मौत हो गयी.

मारपीट में घायल महिला धनबाद रेफर – बेंगाबाद.

महुआर पंचायत के बरोटांड़ गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से बाजो महतो, ललिता देवी, पिंकी देवी घायल हुए है. बाजो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की देर रात को गांव के बिरजू महतो अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया. घर के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान उक्त पक्ष के लोग किवाड़ तोड़ दिया और घर में घुसकर उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया. बिरजू महतो टांगी से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए उसका कमर और हाथ तोड़ दिया. बीच बचाव में आई उसकी बहू ललिता देवी के साथ अश्लील हरकत करते हुए पिटाई की. वहीं पिंकी देवी के साथ भी मारपीट किया है. हो हल्ला के बाद जब ग्रामीण जुटे तो हमलावर भाग निकले. जानकारी मिलने पर पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए बाजो महतो को गिरिडीह के बाद धनबाद रेफर कर दिया. इधर, बेंगाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को कब्जे में कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें