पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल गये. दोनों घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के चलते घर में हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. घटना में मोहम्मद मुर्शीद मिर्जा की पत्नी शबाना खातून और उनके 22 वर्षीय पुत्र जावेद मिर्जा घायल हो गये. हालांकि ग्रामीणों ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों का कहना था कि अचानक विवाद बढ़ा और उन पर हमला कर दिया गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

