इंटर कला की परीक्षा में 94.57 प्रतिशत छात्र हुए सफल, कुम्हरलालो उत्क्रमित प्लस टू उवि के छह छात्र डिस्ट्रिक टॉप टेन में
जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में गिरिडीह जिले के छात्र-छात्राओं ने पिछले वर्ष की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 94.57 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. इसमें से 42 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के मुताबिक जिले के कुल 19 हजार 567 छात्रो परीक्षा दी थी. इसमें से 18 हजार 506 छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. 7818 प्रथम श्रेणी, 10292 द्वितीय व 396 तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की. गिरिडीह जिले की बेटी कुमारी ऋतंभरा ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह पीरटांड़ प्रखंड में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो की छात्रा है. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो के छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल को गौरवान्वित किया है. इस स्कूल के छह विद्यार्थी डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. कुमारी ऋतंभरा डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही. वहीं, खुशी कुमारी दूसरे,ऋषभ कुमार पांचवें रैंक, पायल कुमारी छठे, सागर पांडेय आठवें और कुमकुम कुमारी ने दसवें स्थान पर रहे.इंटरमीडिएट आर्ट्स में डुमरी की बेटियों ने मारी बाजी
डुमरी प्रखंड की बेटियों ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुद्दीसार की कृति कुमारी ने प्रखंड में पहला स्थान पाया. उसे 423 अंक मिले. झारखंड इंटर कॉमर्स कॉलेज की प्रियंका कुमारी ने 422 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. प्लस टू एसएसकेवी हाई स्कूल की रुक्सार परवीन ने 421 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया. तीनों छात्राओं ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए प्रखंड में टॉप थ्री में जगह बनाई, परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है. छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, शिक्षकों और माता-पिता को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है