नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा-पंडालों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम व पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ स्थल पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, पेयजल, यातायात प्रबंधन व अग्निशमन की व्यवस्था की समीक्षा की और समस्याओं के तत्काल समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर समय पर सभी आवश्यक कार्य पूरा करें. दुर्गापूजा के पावन अवसर पर बनने वाले पंडाल गिरिडीह शहर की शान हैं. यहां प्रतिवर्ष काफी संख्या श्रद्धालु आते हैं. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण मिले. मंत्री ने सभी पूजा पंडालों में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. नियमित बिजली आपूर्ति और बैकअप व्यवस्था रखने की बात कही.
स्वास्थ्य विभाग कीटीम व एंबुलेंस तैनात किये जायें
स्वास्थ्य विभाग को टीम व एंबुलेंस तैनाती करने के निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति में पीड़ित को तुरंत मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है. सरकार की ओर से हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहे. मंत्री श्री सोनू ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता व यातायात नियमों के पालन में प्रशासन का सहयोग करें और त्योहार को सौहार्दपूर्ण व सुरक्षित माहौल में मनायें.
ये थे साथ
मंत्री के साथ एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर व मुफस्सिल थाना प्रभारी ज्ञान रंजन व श्याम किशोर महतो, नगर निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, कृष्ण मुरारी शर्मा, साठू ठाकुर, राॅकी सिंह, अभय सिंह, रामजी यादव, सुमित कुमार, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा, पवन सिंह, अभिनव सिंह, संजय वर्मा, हरिमोहन कंधवे, दारा हाजरा, पूजा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

